109

Al-Kaafiroon

سورة الكافرون

The Disbelievers6 ayat Makkiyah

Translated by Muhammad Farooq Khan and Muhammad Ahmed

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ

1

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ قُلْ يَا أَيُّهَا الْكَافِرُونَ

कह दो, "ऐ इनकार करनेवालो!"

2

لَا أَعْبُدُ مَا تَعْبُدُونَ

मैं वैसी बन्दगी नहीं करूँगा जैसी बन्दगी तुम करते हो,

3

وَلَا أَنْتُمْ عَابِدُونَ مَا أَعْبُدُ

और न तुम वैसी बन्दगी करनेवाले हो जैसी बन्दगी में करता हूँ

4

وَلَا أَنَا عَابِدٌ مَا عَبَدْتُمْ

और न मैं वैसी बन्दगी करनेवाला हूँ जैसी बन्दगी तुमने की है

5

وَلَا أَنْتُمْ عَابِدُونَ مَا أَعْبُدُ

और न तुम वैसी बन्दगी करनेवाला हुए जैसी बन्दगी मैं करता हूँ

6

لَكُمْ دِينُكُمْ وَلِيَ دِينِ

तुम्हारे लिए तूम्हारा धर्म है और मेरे लिए मेरा धर्म!"